Patna

Mar 18 2024, 20:46

एलन पटना के ओपन सेशन में एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स और पेरेंट्स हुए शामिल

पटना : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना की ओर से पटना में सोमवार को रविन्द्र भवन, वीरचंद पटेल पथ में ओपन सेशन आयोजित किया गया। 

सेशन में करीब 1000 विद्यार्थियों व अभिभावक भी शामिल हुए। एलन पटना के मेंटोर, जोनल हेड एंव वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी ने बताया कि पटना में एलन की शुरुआत बिहार के स्टूडेंट्स के लिए वरदान है। 

बडी संख्या में विद्यार्थी यहां से देशभर में कोचिंग के लिए जाते हैं। खूब पैसे खर्च होते हैं। घर से दूर हो जाते हैं। लेकिन अब कोटा और देश के अन्य बड़े शहरो में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के जैसी तैयारी एलन पटना में हो सकेगी। 

एलन पटना आपको राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को दी जाने वाली हर सुविधा प्रदान करेगा। एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देगा, जो आपको मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी और आप अपना सपना पूरा करोगे। 

डॉ. योगी ने कहा कि एलन बेस्ट फैकल्टीज और बेस्ट संसाधन के लिए जाना जाता है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की एलन कोटा की तरह ही पटना में बेस्ट फैकल्टीज आपको पढाने के लिए उपलब्ध रहेंगी।

पटना से मनीष

Patna

Mar 18 2024, 19:44

जदयू में शामिल हुई लवली आनंद, जदयू सांसद ललन सिंह और विजय चौधरी ने दिलाई सदस्यता

पटना: जदयू में शामिल हुई लवली आनंद जदयू सांसद ललन सिंह और विजय चौधरी ने लवली आनंद को सदस्यता दिलाई।

 लवली आनंद ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि अपने घर मेरी वापसी हुई है बहुत मेहनत कर से हम जदयू के लिए काम करेंगे।

 वहीं आरजेडी पर तंज करते हुए कहा कि वह लोग हमें अपना नहीं समझते हैं वह लोग हमारे समाज को गाली देते हैं हम लोग सभी को लेकर चलते हैं हम सीएम नीतीश कुमार से प्रभावित होकर नीतीश कुमार के साथ आए हैं। और हम पार्टी में कम में कदम मिलाकर साथ चलेंगे हम अकेले नहीं आए हैं पूरा आनंद परिवार आज जदयू में शामिल हो रहा है।

पटना से मनीष

Patna

Mar 18 2024, 18:17

ब्रेकिंग: एनडीए में सीटों का हुआ बटवारा, पढ़िए किसे मिली कहा से दावेदारी

एनडीए में सीटों की बटवारा तय हो गई है। 

जदयू – नवादा वाल्मीकि नगर झंझारपुर सुपौल किशनगंज कटिहार पूर्णिया मधेपुरा गोपालगंज सिवान भागलपुर बांका मुंगेर नालंदा जहानाबाद और शिवहर

लोग जनशक्ति पार्टी–वैशाली हाजीपुर समस्तीपुर खगड़िया और जमुई 

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा–गया 

 

बीजेपी-

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजीयारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम।

Patna

Mar 18 2024, 18:05

ब्रेकिंग: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हुआ समझौता

पटना: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है। इसके अनुसार निम्न सीटों की संख्या विभाजित हुई है–

बीजेपी 17 

जदयू 16 

लोजपा रामविलास 5

उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक 

और मांझी की पार्टी एक सीट पर लड़ेगी चुनाव

Patna

Mar 18 2024, 18:04

तेजस्वी यादव आज मुंबई से पटना लौटे, कहा– सीट शेयरिंग की बातें चल रही है

 

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुंबई से पटना लौटे वहीं पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा सीट शेयरिंग की बातें चल रही है।

 अंतिम चरण में है सब बातें हो चुकी है वहीं इलेक्ट्रॉन बंद के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा इस पर हमें कुछ नहीं बोलना है लेकिन पेपर लीक कैसे हुआ क्यों हुआ इसके दोषी कौन है इस पर बीजेपी और जदयू के लोग क्यों नहीं बताते हैं।

वहीं राज्य में लगातार हो रहा है अपराध की घटनाओं पर भी तेजस्वी यादव ने निशाना साधा और कहा कि अगर हमारा शासन होता तो अभी तक हंगामा खड़ा होता लेकिन पटना में बिल्डर को गोली मारी जाती है नालंदा में पत्रकार पर हमले होते हैं और इसका जवाब जदयू और बीजेपी के लोगों के पास नहीं है।

बाइट--तेज्स्वि यादव नेता प्रतिपक्ष

Patna

Mar 18 2024, 17:59

अखिल भारतीय तेली महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने तेली वैश्य समाज के किसी भी प्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर क्षोभ प्रकट किया


पटना: अखिल भारतीय तेली महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता ने तेली वैश्य समाज के किसी भी प्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर क्षोभ प्रकट किया है।

एक प्रेस बयान जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेली वैश्य समाज का मतलब भाजपा वोटर जिनका बिहार में अकेले अबादी 2.81 % है।वर्तमान मे तेली समाज से 6 विधायक है , जिन में से एक को भी मंत्री मण्डल में जगह नहीं दिया जाना य़ह तेली समाज के साथ घोर नाइंसाफी है।जबकि,प्रदेश नेतृत्व द्वारा यह कदम ऐसे नाजुक समय मे उठाया गया है जब इस समय लोकसभा चुनाव सर पर है।इसका प्रतिकूल असर N D A गठबन्धन पर देखने को मिल सकता है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व एवं बिहार प्रदेश नेतृत्व से मांग किया कि पुनः इस मूद्दे पर विचार किया जाए एवं तेली समाज के विधायक को मन्त्रीमण्डल मे शामिल करने पर पुनः विचार किया जाए।क्योकि,प्रदेश के इस निर्णय से पूरे बिहार के तेली समाज निराश एवं आक्रोशित है।

Patna

Mar 18 2024, 15:16

मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने गेट पर छात्राओं ने प्रदर्शन किया शुरू

मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने गेट पर छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू किया है। छात्रों का आरोप है कि हमें 11 के बाद कॉलेज से निकाला जा रहा है और कहां जा रहा है कि स्कूल में जाकर के प्लस टू की परीक्षा दीजिए इनका आरोप है कि अब वह किस स्कूल में जाएंगे कहां परीक्षा देंगे यह समझ में नहीं आ रहा है।

राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही यह नियम लाया है कि कॉलेज से अब 11के बाद 12 की पढ़ाई नहीं होगी. मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट पर धरने पर हजारों छात्राएं बैठ गई हैं इलाके में सनसनी फैल गई है भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मुख्यमंत्री के पास बुलाया गया है.

Patna

Mar 18 2024, 12:37

बिहार के कॉलेजों में अब नहीं होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई, काटा गया कॉलेज से छात्रों का नाम, छात्रों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

प्रदेश के डिग्री कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र से ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी तरह से अलग हो जाएगी। वही इसको लेकर एन कॉलेज में 11वीं के छात्र का एन कॉलेज से नाम काट दिया गया है। इनकी संख्या 2000 से अधिक है। 

जिसको लेकर आज सुबह से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान लगभग 1 घंटे से कॉलेज का सड़क जाम था। पुलिस लगातार उन्हें हटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह नहीं हटे जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है। 

प्रदेश के डिग्री कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र से ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी तरह से अलग हो जाएगी। यह स्कूली शिक्षा का हिस्सा बन जाएगी. 

इससे इसी वर्ष से डिग्री कालेजों में 11वीं कक्षा में नामांकन बंद हो जाएगा अभी डिग्री कालेजों में 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी उन डिग्री कालेजों में नहीं कर पाएंगे।

 उन्हें 12वीं कक्षा की पढ़ाई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करनी होगी. शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के 1,997 डिग्री कालेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होगी।

Patna

Mar 18 2024, 12:02

राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया पद ग्रहण, कहा कई बदलाव दिखेंगे जमीन से जुड़े हुए मामलों में


 विभाग मैं पद ग्रहण करने के बाद कहा कई बदलाव दिखेंगे जमीन से जुड़े हुए मामलों में पारदर्शिता रूप से लाने का पर काम किया जाएगा

 उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले को देखते हुए निश्चित तौर पर उसमें पारदर्शिता लाने की जरूरत है हमारी कोशिश है कि पार्टी और मुख्यमंत्री ने जो हम पर विश्वास जताया है हम उसे पर खड़े उतारे

Patna

Mar 18 2024, 11:57

तेजस्वी के बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पलटवार : जिनका पूरा परिवार नियुक्ति घोटाला का आरोपी वे क्या करेंगे बात, पहले सबूत लाएं, फिर लगाए कोई आरोप


पटना : बिहार में इनदिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हाल ही में बीपीएससी पेपर लीक की खबर के बाद राजद प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमलावर है। पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सीधे-सीधे सरकार पर हमला बोलते हुए पेपर लीक मामले एक मंत्री को सरगना को बचाने का आरोप लगाया है। 

इधर तेजस्वी यादव के इस आरोप पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने सीधे तौर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चैलेंज दिया है कि वे सबूत पेश करें और फिर बात करें। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इनका पूरा परिवार सीधे तौर पर नियुक्ति घोटाला का आरोपी है यह लोग क्या बात करेंगे।

वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि जल्द ही इसका फैसला हो जायेगा। मीडिया द्वारा रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि लालू जी का पूरा परिवार ही परिवारवाद और वंशवाद का घोतक है। इसमे आश्चर्य की क्या बात है। 

पटना से मनीष प्रसाद